कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी फ्रंटलाइन पर तैनात हैं. देश में हर रोज बढ़ रहे कोरोना के मामलों से डॉक्टरों के संक्रमित होने के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. स्थिति यह है कि कई संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों को महामारी के चलते जान भी गंवानी पड़ी है.