रणनीति : अपराध को धर्म से मत जोड़ो

  • 31:00
  • प्रकाशित: फ़रवरी 05, 2018
दिल्ली में एक भीड़ से भरी सड़क पर 23 साल के अंकित सक्सेना की गला रेतकर हत्या कर दी गई और भीड़ खामोश रही. कोई उसे बचाने आगे नहीं आया आखिरकार जख्मी अंकित के पिता किसी तरह उसे अस्पताल लेकर पहुंचे इस उम्मीद में कि शायद वह जिंदा है, लेकिन वो गुजर चुका था. मामला बीते एक फरवरी का है. अंकित के मारने वाले की कथित दोस्त या गर्लफ्रेंड के मां-बाप थे, जिन्हें अपनी लड़की की अंकित से दोस्ती पर ऐतराज था.

संबंधित वीडियो