बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. सभी दलों की तरफ से पूरी ताकत झोंक दी गयी है. महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और वामदल शामिल है. बिहार में सबसे अधिक हिस्सेदारी वामदलों में इस बार भाकपा माले को मिला है. भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने NDTV के साथ बात करते हुए कहा कि लोगों में आक्रोश है जनता विकास चाहती है.