कोरोनावायरस की दूसरी लहर के चलते देशभर में मायूसी और बेबसी छाई है. हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति बिगड़ती जा रही है. लोगों को अपने प्रियजनों के खातिर ऑक्सीजन और बेड का इंतजाम करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. इस बीच सिखों की निस्वार्थ सेवा और करूणा उम्मीद की एक किरण बनकर उभरी है. ऑक्सीजन लंगर, एंबुलेंस से लेकर मरीज़ों के लिए बिस्तर तक इंतजाम. सभी गुरुद्वारे सुख और उम्मीद देने की कोशिश में जुटे हैं. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति पेश करती है 'दिल से सेवा: हेल्पिंग इंडिया ब्रीथ' पहल.