Agra Digital Arrest News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट करने का मामला सामने आया है... ये मामला इतना बड़ा हो गया कि डिजिटल अरेस्ट होने की वजह से उस महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई...मामला 30 सितंबर का है जब पीड़िता स्कूल में पढ़ा रही थीं... उनके पास व्हाट्सऐप कॉल आया... जिसपर एक पुलिसवाले की वेश में एक शख्स ने बताया कि आपकी बेटी को सेक्स रैकेट में पकड़ा गया है... और कहा कि आप इसी नंबर पर एक लाख रुपये भेज तो तो हम आपकी बेटी को छोड़ देंगे... ये सुनकर उनकी तबीयत बिगड़ने लगी... लेकिन उनके पास ये कॉल बार बार आने लगी... मजबूरी में उन्हें कॉल लेनी पड़ रही थी... लगातार तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया... जहां उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई...