Deputy Director Aditya को बचाने के लिए क्या नाविक ने पैसे की मांग की थी? या कहानी कुछ और है?

  • 3:48
  • प्रकाशित: सितम्बर 02, 2024

Deputy Director Drowned In Ganga: डिप्टी डायरेक्टर आदित्य वर्धन मामले में.अलग-अलग बयानों की वजह से कुल मिलाकर ये सस्पेंस अभी भी बना हुआ है कि. डिप्टी डायरेक्टर आदित्य वर्धन जो कि खुद एक तैराक थे. वो गंगा में कैसे डूब गए? क्या वाकई वहां मौजूद नाविकों ने पैसे की जिद में वक्त पर उनकी मदद नही कि या उनकी मदद के बावजूद पानी की तेज बहाव की वजह से उन्हें नहीं बचाया जा सका?

संबंधित वीडियो