महाराष्ट्र के धुले की केमिकल फ़ैक्टरी में शनिवार को धमाका हो गया. ये धमाका इतना जबरदस्त था कि कई किलोमीटर दूर इसकी आवाज़ सुनाई दी. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 66 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें 10 की हालत गंभीर है. इस भीषण आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को भी 6 घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं सूरत कपड़ा मिल में तड़के सुबह साढ़े पांच बजे भीषण आग लग गई, जिसमें लाखों का माल जल कर राख हो गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. उधर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली में एनआरसी लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यहां भी बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ कर आ गए हैं.