धनतेरस पर बाजारों और दुकानों में आमतौर पर भीड़ रहती है और इस अवसर पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. हालांकि, इस बार का त्योहार कोरोनावायरस संकट के बीच हो रहा है. पहले ही तुलना में इस बार बाजार और दुकानों में भीड़ कम नजर आ रही है. दिल्ली के सर्राफा कारोबारी का कहना है कि कोरोना महामारी और सोने-चांदी की कीमतों में उछाल के कारण कारोबार कम ही है. पहले की तुलना में बिक्री कम है. वैश्विक शेयर बाजार में गिरावट की वजह से सोने की मांग बढ़ी है और सोना ऊंचे स्तर पर बना हुआ है.