एनसीपी ने बीजेपी पर विधानसभा से भागने का आरोप लगाया. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास आघाडी सरकार के विश्वास मत से पहले विपक्षी दल बीजेपी ने सदन से वॉक आउट किया. शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार ने सदन में हुए मतदान में 169 मतों के साथ विश्वास मत हासिल किया. 288 सदस्यीय सदन में मतदान से पहले भाजपा के 105 विधायकों ने बहिर्गमन कर दिया. एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने कहा कि जो पार्टी नियमों का उल्लंघन करते हुए रातों-रात सरकार बना रही थी. वो हमारे ऊपर आरोप लगा रही है, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण आरोप है. बीजेपी ने आज की पूरी प्रक्रिया को अपमानित किया.