Lok Sabha Election: Maharashtra की बीड़ लोकसभा सीट पर BJP उम्मीदवार पंकजा मुंडे पूरी करेंगी जनता की उम्मीदें ?

  • 9:47
  • प्रकाशित: अप्रैल 03, 2024
Lok Sabha Election: Maharashtra की बीड़ लोकसभा सीट पर BJP ने मौजूदा सांसद प्रीतम मुंडे का टिकट काट कर उनकी बहन पंकजा मुंडे को टिकट दिया है. चुनाव से पहले पंकजा जोर-शोर से प्रचार करने में जुटी हैं. यहां की जनता का मानना है कि जिस तरह के वादे मंच से किए जाते हैं उन को पूरा नहीं किया जाता. अब करीब 5 साल के बाद लोकसभा चुनाव में पंकजा वापसी कर रही हैं. अगर वो जीतती हैं तो क्या वो जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी. क्या हैं बीड़ की जनता की परेशानियां, क्या कहती है जनता, क्या कहना है खुद पंकजा मुंडे का देखिए इस रिपोर्ट में.

संबंधित वीडियो