Beed Sarpanch Murder Case: बीड सरपंच हत्याकांड मामले में महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) ने फडणवीस कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. सीएम फडणवीस ने उनका इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है. इस बारे में खुद सीएम फडणवीस ने जानकारी दी. फडणवीस ने कहा कि धनंजय मुंडे ने जो इस्तीफा मुझे सौंपा है, उसें मैंने स्वीकार कर लिया है. अब मैंने ये इस्तीफा राज्यपाल के पास भेज दिया है. कहा ये भी जा रहा है कि महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में आरोपी बनाए जाने की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिये कहा था.