बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बुधवार को चंडीगढ़ से मुंबई की इंडिगो फ्लाइट के दौरान रिपोर्टर्स के बीच मची अफरा-तफरी के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद एविएशन रेगुलेटर DGCA ने इंडिगो से जवाब मांगा है. इन वीडियोज़ में देखा जा सकता है कि कंगना की फ्लाइट के दौरान कई मीडिया संस्थानों के कर्मी फ्लाइट में मौजूद हैं और उनके बीच कोविड-19 के चलते लागू सोशल डिस्टेंसिग नियमों का कोई पालन होता नहीं दिख रहा है. वहीं, कई रिपोर्टर ढंग से मास्क लगाए हुए भी नहीं दिख रहे हैं.