बिहार के पूर्णिया से पप्पू यादव (Pappu Yadav) को लेकर बड़ी ख़बर है, कांग्रेस (Congress) नेता पप्पू यादव ने पार्टी के फ़ैसले के ख़िलाफ़ जाकर लोकसभा चुनाव के लिए आज अपना परचा भर दिया उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामंकन दाखिल किया है. आपको बता दें कि बिहार महागठबंधन में सीट शेयरिंग के तहत पूर्णिया सीट आरजेडी के खाते में गई है। इस सीट से पप्पू यादव कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने का दावा करते रहे. इसके लिए अपनी पार्टी का विलय कर पप्पू यादव कांग्रेस में भी शामिल हो गए. लेकिन कांग्रेस से उन्हें टिकट नहीं मिल पाया और पूर्णिया सीट आरजेडी(RJD) के खाते में चली गई.