ऑक्सफोर्ड और AstraZeneca की कोरोना वैक्सीन इन दिनों काफी सुर्खियों में है. 10 से ज्यादा देशों में इस पर रोक लगाई गई है, क्योंकि वहां ब्लड क्लॉटिंग की शिकायतें सामने आ रही थीं. इन खबरों के बाद भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय हरकत में आया. उसने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठक की. सूत्रों के मुताबिक, अब तक कोविशील्ड को लेकर भारत में ब्लड क्लॉटिंग की कोई भी शिकायत सामने नहीं आई है. सूत्रों के मुताबिक, इसलिए फिलहाल Covishield वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगाने का सवाल नहीं है. इस बारे में ज्यादा जानकारी दे रहे हैं Parimal Kumar...