ममता सरकार में वन मंत्री रहे राजीव बनर्जी ने दिया इस्तीफा

  • 14:26
  • प्रकाशित: जनवरी 23, 2021
आंसू, गुस्सा और उदासीनता, इन तीनों लफ्जों का भाव शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की राजनीति में चल रहे नाटकीय ड्रामे में नजर आया. शुरुआत बंगाल के वन मंत्री राजिब बनर्जी (Bengal Forest Minister Rajib Banerjee) के इस्तीफे से हुई, जो अपना त्यागपत्र सौंपे जाने के बाद रो पड़े. मुख्यमंत्री के कार्यालय पर त्यागपत्र छोड़ने के बाद राजिब बनर्जी सीधे राजभवन गए और उन्हें पद छोड़ने का पत्र दिया. फिर मीडिया से बात की और सुबकते रहे.

संबंधित वीडियो