दिल्ली के जंतर मंतर पर आज अनूठा नजारा देखने को मिला. मंच पर किसान संसद चल रही थी और नीचे असली सांसद बैठे हुए थे. जंतर मंतर पर रोज किसान संसद चल रही है और आज 14 दलों के सांसद किसानों को समर्थन देने के लिए वहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह मोर्चा आगे बढ़ रहा है, केंद्र सरकार इन किसानों के आगे जरूर झुकेगी.