महाराष्ट्र के कुछ जिलों के कई इलाकों में लगातार बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है. रत्नागिरी, कोंकण, सिंधुदुर्ग के कई इलाकों का राज्य के दूसरे हिस्सों से संपर्क टूट गया है. भारी बारिश के बाद हर जगह पानी ही पानी दिख रहा है. रायगढ़ के महाड में चट्टान खिसकने की तीन घटनाएं हुईं हैं, जिनमें 36 लोगों की मौत हो गई है. महाड इलाके में लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने में सेना भी मदद कर रही है. रत्नागिरी के खेड़ इलाके में अब पानी कम होने लगा है लेकिन चिपलूण में अब भी पानी भरा हुआ है. हजारों लोग फंसे हुए भी हैं. यहां राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की चार टीमें लगी हुई हैं. कोल्हापुर के चिखली गांव में भी पानी भर गया है.