सरकारी आंकड़े बताते हैं कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3.11 लाख से ज्यादा नए मामले आए हैं, जो पिछले दिनों की तुलना में कम है, लेकिन इन सरकारी आंकड़ों पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि गांवों में लाखों लोग कोरोना का शिकार हो रहे हैं. जहां से आंकड़े आना तो दूर इलाज के लिए बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं. इसका एक अंदाजा आपको दिल्ली से महज 80 किलोमीटर दूर ग्रेटर नोएडा के मेवला गोपालगढ़ में मिल जाएगा. देखिए हमारे सहयोगी राजीव रंजन की रिपोर्ट...