बिहार में रविवार को विधिवत रूप से चुनावी मौसम में 'आया राम-गया राम' का खेल शुरू हो गया. इसकी शुरुआत रविवार दोपहर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने हाल के वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में लगातार बयान देने वाले तीन विधायकों महेश्वर यादव, प्रेम चौधरी और फराज फातमी के निलंबन से की. वहीं शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ दलित नेता और मंत्रिमंडल में शामिल उद्योग मंत्री श्याम रजक को पहले पार्टी से निलंबित किया और उसके बाद उनकी अनुशंसा पर राज्यपाल ने उन्हें मंत्रिपरिषद से बाहर का रास्ता दिखा दिया.