आज मकर संक्रांति है और इसी के साथ हरिद्वार में महाकुंभ की शुरुआत आज यानी मकर संक्रांति के स्नान के साथ हो गई. महाकुंभ मकर संक्रांति के स्नान से लेकर 27 अप्रैल की चैत्र पूर्णिमा तक चलेगा. इस बार हरिद्वार में 12 साल के बजाए 11 साल में महाकुंभ लग रहा है जिसे अदभुत माना जा रहा है. हरिद्वार के घाटों का जायजा लिया रवीश रंजन शुक्ला ने.