मध्य प्रदेश में भी लगातार कोरोनावायरस के मामले सामने आ रहे हैं. MP में दूसरे राज्यों की तुलना में कोरोना की टेस्टिंग की रफ्तार बहुत धीमी है. दिल्ली में जहां प्रति दस लाख की आबादी पर 65,176 कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं, वहीं मध्य प्रदेश में यह आंकड़ा महज 11,921 है. 15 अगस्त तक सिर्फ 10 लाख टेस्ट ही हुए हैं. दूसरी समस्या यह है कि राज्य में स्वास्थ्यकर्मी भी तेजी से कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं भी चरमराई हुई हैं.