देश-प्रदेश : दिल्ली में महंगा वहां सस्ता, हरियाणा-यूपी से पेट्रोल भरवा रहे हैं लोग
प्रकाशित: नवम्बर 12, 2021 04:15 PM IST | अवधि: 3:30
Share
तेल की माया क्या क्या दिन दिखा रही है. एक वक्त था जब नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद के लोग दिल्ली आकर तेल भराते थे. लेकिन अब कुछ रुपये बचाने के लिए, जो दिल्ली में रहने वाले लोग हैं, वो नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद का रुख कर रहे हैं.