उत्तर प्रदेश के तमाम ग्रामीण इलाकों में भी शनिवार को टीकाकरण अभियान चला. देश का सबसे बड़ा ग्रामीण वैक्सीनेशन अभियान यहीं चलेगा, जहां प्रदेश की 77.7 फीसदी आबादी रहती है. वैक्सीन को लेकर अफवाहों के कारण देश में सबसे देर में पोलियो भी यहीं खत्म हुआ था, हालांकि इस बार पोलियो जैसी अफवाह तो नहीं है लेकिन लोगों के मन में कुछ आशंकाएं हैं, जिन्हें दूर करने के लिए सरकार कमर कस रही है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लोगों को टीका लगाने के फायदे बताएंगी.