उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 100 साल पुरानी मस्जिद तोड़े जाने का मामला तूल पकड़ रहा है. कांग्रेस एक प्रतिनिधिमंडल रामसनेही घाट जाने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान पुलिस प्रशासन ने इन प्रतिनिधिमंडल जाने रामसनेही घाट जाने से रोक दिया. वहीं, समाजवादी पार्टी (SP) ने बाराबंकी जिले की रामसनेहीघाट तहसील में स्थानीय प्रशासन द्वारा हाल में एक मस्जिद को ढहाए जाने की कड़ी निंदा की है. पार्टी ने संबंधित उपजिलाधिकारी तथा अन्य सहयोगी अफसरों को तत्काल निलंबित कर मामला दर्ज करने और पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट के न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की है. सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी आदर्श सिंह से मुलाकात कर उन्हें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा.