छत्तीसगढ़: बारूद की गंध छटी तो दर्द की तस्वीरें

  • 11:54
  • प्रकाशित: अप्रैल 07, 2021
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले के बाद दर्द की कई तस्वीरें सामने आई हैं, संवेदनाओं की भी, हिम्मत की भी. इन्हीं तस्वीरों के बीच एक बच्ची गुहार लगा रही है नक्सलियों से उसके पिता को छोड़ने की. नक्सलियों का दावा है कि सीआरपीएफ में तैनात ये जवान उनके कब्जे में है, हालांकि पुलिस कह रही है दावे की पुष्टि बाकी है.

संबंधित वीडियो