बिहार (Bihar) के समस्तीपुर के बाद मुजफ्फरपुर के भी कई किसानों ने गोभी (Cabbage) के अच्छे दाम न मिलने पर खेत में ही फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया है. किसानों का कहना है कि गोभी को बाजार में ले जाए जाने का दाम भी नहीं मिल पा रहा है. महिला किसान शैल देवी का कहना है कि दो लाख रुपये खर्च कर दो बीघा में गोभी की फसल की थी, लेकिन 50 हजार भी आमदनी नहीं हुई. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दावा किया है कि धान (Paddy) की खरीद अच्छे से चल रही है. जबकि उनके गृह जिले नालंदा के ही किसानों का कहना है कि व्यापार मंडल धान नहीं खरीद रहा है, MSP नहीं मिल पा रही है. पैक्स बंद है औऱ बिचौलिये औने-पौने दाम पर उनकी फसल को खरीद रहे हैं. इससे लागत भी नहीं निकाल पा रही है. खुदरा कारोबारी कमीशन पर खरीदी को मजबूर करते हैं.