बिहार के किसान (Farmers of Bihar) उनका धान MSP पर बिक पाने से परेशान हैं. उनका कहना है कि सरकार तो न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित कर देती है, लेकिन खरीद केंद्र इसे नहीं खरीदते. ऐसे में वह औने-पौने दाम पर धान बिचौलियों या स्थानीय व्यापारियों को बेचने पर मजबूर हो जाते हैं. किसानों का कहना है कि MSP पर धान खरीदने की गारंटी होनी चाहिए