'देश प्रदेश' में सबसे पहले बात करते हैं उत्तर प्रदेश की, जहां प्रयागराज में कोरोना अस्पताल में हंगामा हुआ है. मरीजों ने अस्पताल में बद-इंतजामी पर हंगामा किया. मरीजों का कहना है कि अस्पताल में उनके साथ जानवरों जैसा सलूक किया जाता था. उनको खराब खाना दिया जाता था. अस्पताल में पानी तक की व्यवस्था नहीं थी. कोरोना मरीजों ने कहा कि अगर अस्पताल प्रशासन सुविधा नहीं दे सकता तो उन्हें घर ही जाने देता.