क्या गृह मंत्री अमित शाह नागरिकता संशोधन कानून का रोडमैप आज लोगों के सामने रखेंगे. पश्चिम बंगाल का मटुआ समुदाय तो यही उम्मीद कर रहा है. समुदाय ये चाहता है कि उनकी नागरिकता को लेकर स्थिति साफ हो. परंपरागत रूप से ये समुदाय बीजेपी का समर्थक रहा है. गृह मंत्री आज उनके होमटाउन ठाकुरनगर में रैली करने जा रहे हैं.