मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है. NDTV ने जब ऑक्सीजन की कमी पर राज्य सरकार से सवाल पूछा तो इसकी कमी को स्वीकारते हुए बताया कि केंद्र सरकार 50 टन ऑक्सीजन देगी, लिहाजा अब ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी. मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कहीं ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं है तो कहीं दाम दोगुने हो चुके हैं. हाल ही में CM शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की थी.