लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान अमित शाह (Amit Shah)ने कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) को सही वक्त पर पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा. विपक्ष इस बारे में गलतबयानी कर रहा है. उन्होंने अधीर रंजन चौधरी और असुद्दीन ओवैसी के आरोपों को जवाब दिया. चौधरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद जो सपने दिखाए गए थे, वो अभी तक पूरे नहीं हुए. शाह ने कहा कि हमसे 17 महीने का जवाब मांग रहे हो, लेकिन 70 साल में आपने क्या किया. जम्मू-कश्मीर में 10 हजार रोजगारों को मौका दिया. 50 हजार परिवारों कोस्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया गया. ऐसे ही तमाम लाभ पहुंचाए गए हैं.