देस की बात रवीश कुमार के साथ : दिनों-दिन और खराब हो रहे हैं हालात

यह सब बातें मंत्री के ट्विटर पर आप नहीं देख सकते हैं. लू चलने लगी है. तापमान लगातार बढ़ रहा है. एम्स के एक स्वच्छता सुपरवाइजर की कोरोना के कारण मौत हो गयी है इससे पहले एक एक डॉक्टर की भी मौत हुई थी. मुंबई के हालात भी लगातार खराब होते जा रहे. मुंबई रेसिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने पत्रकारों से एक अपील जारी की है जिसमें उन्होंने कहा है," मुझे ऐसे नेताओं पर तरस आता है जो न जागरूक है न महामारी के कारण पैदा हुई गंभीर स्थिति को समझते हैं. मैं पत्रकारों से विनती करता हूं कि वो नेताओं को बेवजह जगह न दें, युद्धभूमि से रिपोर्ट करें." देश में कोरोना से हालत लगातार खराब होते जा रहे हैं. मुंबई के हालात चिंताजनक हैं.

संबंधित वीडियो