किसान आंदोलन (Farmers Movement) 84वां दिन भी जारी रहा. बुधवार को किसानों ने 18 फरवरी को होने वाले रेल रोको अभियान (Rail Roko Abhiyan) को लेकर चर्चा की. किसानों ने 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक रेल रोको आंदोलन की घोषणा की हुई है. जानकारी के अनुसार वो स्टेशनों पर रेल यात्रियों को रोकेंगे और अपने मुद्दों को लेकर बताएंगे. देरी के लिए यात्रियों को चाय और खाना देंगे. इधर, दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने सभी 16 जोन के जीएम और डीजी, आरपीएफ की बैठक की. वहीं किसान आंदोलन को लेकर राजनीतिक असर भी देखने को मिल रहा है. 16 फरवरी को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में गृह मंत्री के साथ आला नेताओं और मत्रियों की बैठक हुई थी, तो आज (17 फरवरी) को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नेता और मंत्री संजीव बालियान के घर पर बैठक हुई. इसमें खाप और उनके चौधरियों तक जाने और भ्रम को समाप्त करने की ओर बढ़ने का फैसला लिया गया.