प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू-कश्मीर की सभी पार्टियों के साथ होने वाली बैठक परिसीमन को लेकर है. यह जानकारी सूत्रों ने रविवार को दी. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के कयासों पर विराम लग गया है. जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के कदम के लिए संसद की मंजूरी जरूरी होगी. हालांकि सरकार ने वादा किया है कि उचित समय पर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल कर दिया जाएगा, लेकिन वह समय अभी तक नहीं आया है. साथ ही सूत्रों ने बताया कि यह केंद्र द्वारा जून के पहले सप्ताह में शुरू हुई प्रशासनिक कवायद को राजनीतिक रूप से मान्यता दिलाने की कोशिश है.