NDTV Khabar

देस की बात: नेशनल टास्क फोर्स का गठन, ऑक्सीजन बंटवारे की करेगी निगरानी

 Share

देस की बात में सबसे पहले खबर सुप्रीम कोर्ट से. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नेशनल टॉस्क फोर्स (National Task Force) गठित की की है जो कि देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता और आपूर्ति का आकलन और सिफारिश करेगी. टॉस्क फोर्स में 12 सदस्य होंगे. वहीं, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO ) द्वारा विकसित कोरोना रोधी दवा को मरीजों के लिए आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है. यह दवा एक पाउडर की तरह सैशे में आती है, जिसे आसानी से पानी में घोलकर लिया जा सकेगा.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com