देस की बात : अपने-अपने घरों की ओर लौटने लगे किसान, हटाए जा रहे हैं तंबू

  • 24:07
  • प्रकाशित: दिसम्बर 11, 2021
दिल्ली की सीमाओं पर सालभर से ज्यादा वक्त से बैठे किसान अपने-अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं. इसके साथ ही धरना स्थल का नजारा भी बदल रहा है. जो तंबू अब तक यहां के पहचान थे, वो हटाए जा रहे हैं. जश्न भी खूब मन रहा है.

संबंधित वीडियो