देस की बात: बेनतीजा रही किसान और सरकार के बीच 9वें दौर की बैठक

  • 32:54
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2021
कृषि कानूनों पर एक महीने से अधिक समय से जारी गतिरोध को दूर करने के लिए प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और केंद्र सरकार के बीच हुई नौवें दौर की बातचीत भी शुक्रवार को बेनतीजा रही. दोनों पक्षों के बीच गतिरोध बरकरार है. अब दोनों पक्षों के बीच अगले दौर की बातचीत 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे निर्धारित है. वहीं, किसानों के साथ बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें उन्होंने किसानों और सरकार के बीच हुई बातचीत के कुछ अंश रखें. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “किसानों के साथ बैठक में सरकार के साथ तीनों कानूनों को लेकर गंभीर रूप से चर्चा हुई. किसान संगठनों के नेताओं ने किसानों के पक्ष में अपनी मांगों को रखा. उसके बाद हमने भी एक्ट को लेकर और उसमें संशोधन को लेकर स्पष्ट किया. और उनकी जो शंकाएं थीं, उसकी समाधान करने की कोशिश की. लेकिन चर्चा निर्णायक मोड़ पर नहीं पहुंच पाई.”

संबंधित वीडियो