यूपी में कोरोनावायरस के 1 लाख टेस्ट किए जाने लगे हैं. अभी तक राज्य में 70 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. रोज वहां भी 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. सरकार कह रही है, "1.5 लाख से ज्यादा कोविड के बेड राज्यभर में बन चुके है. राज्य में संक्रमण के जितने केस हैं उनसे कई गुना ज्यादा बेड बना दिए गए हैं. इनमें से 1 हजार बेड ऐसे हैं जिनमें वेंटिलेटर की सुविधा है." वहीं किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के 6 रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपने वाइस चांसलर को पत्र लिखा है. इस पत्र में लिखा है कि रेजिडेंट डॉक्टरों को बहुत खराब खाना दिया जा रहा है, घंटो तक ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों को आराम करने की कोई जगह नहीं दी गई है, कई कमरों में तो पंखा तक नहीं चलता है.