देश में कोरोना संक्रमण से मुकाबला जारी है. हालात संभलते दिख रहे हैं. सरकार के अनुसार देश के 350 जिलों में संक्रमण दर अब 5 प्रतिशत है. 30 राज्यों में एक्टिव केसों में हफ्ते भर में गिरावट है. भारत में सात मई को सबसे ज्यादा मामले सामने आए. अब मामलों में 69 प्रतिशत गिरावट है. संक्रमण दर एक समय 21.38 प्रतिशत हो गई थी जो कि अब 6.62 प्रतिशत है. सात दिनों से संक्रमण दर 10 प्रतिशत से कम है. सरकार ने कहा है कि दिसंबर तक सभी लोगों को टीका लग जाएगा.