देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण से मुकाबला जारी है. पिछले 24 घंटों में 4329 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. यह एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा है. राहत की बात यह है कि संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है, दो लाख 63 हजार नए मामले हैं. यह दूसरा दिन है जब तीन लाख से कम केस सामने आए हैं. लेकिन कोविड से जंग के नाम पर सरकारें ऐलान ज्यादा कर रही है, जमीनी हकीकत इससे जुदा है.