NDTV Khabar

देस की बात: यूपी में करीब 5000 सरकारी एंबुलेंस ठप, हड़ताल पर गए कर्मचारी

 Share

आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्‍य उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के क़रीब पांच हज़ार सरकारी एम्बुलेंस के 19000 कर्मचारियों (Ambulance workers) के हड़ताल पर चले जाने से मरीजों पर मुसीबत टूट पड़ी है. एम्बुलेंस न मिलने की वजह से कई मरीजों की मौत की खबरें हैं. यूपी (UP) के कई स्‍थानों पर तो हालत यह है कि लोग ठेले और खाट पर मरीजों को लेकर आ रहे हैं. लखनऊ में एंबुलेंस कर्मचारियों एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल, पूरे यूपी की करीब 4780 एबुलेंस हड़ताल के कारण बंद कर दी गई हैं. लोगों की जान न जाए, इसलिए हर जिले में केवल 15 एंबुलेंस को चलने को इजाजत दे दी गई है, बाकी के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. एंबुलेंस की तीन तरह की सर्विस हैं. 102 नंबर की एंबुलेंस अलग है, 108 नंबर की अलग है और ए‍क एएलएस सर्विस अलग है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com