दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गए NCT बिल के संबंध में NDTV से बात की. उपमुख्यमंत्री ने NCT बिल को लेकर कहा, “हर फाइल एलजी के पास जाएगी, जैसे पहले से एलजी सीसीटीवी की फाइलों को छह महीने से लेकर बैठे हुए हैं. फिर जाकर धरना करना पड़ा कि आप फाइलों को लेकर क्यों बैठे हो? मोहल्ला क्लिनिक की फाइलों को लेकर भी लड़ना पड़ा. कोर्ट में जाना पड़ा कई मामलों को लेकर, तो कुल मिलाकर हम कोई भी स्वतंत्र फैसला लें, तो हम नहीं ले सकते हैं, बिना एलजी के मंजूरी के”