दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया NDTV के ‘हम लोग’ कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने शिक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने एक दर्शक के सवाल का जवाब देते हुए कहा, भारतीय पंरपरा में देशभक्ति एक अलग तरीके से रही है, पर मैंने जैसे कहा कि हर व्यक्ति को देश के सिस्टम से प्यार करना सिखाया जाएगा. रामायण पढ़ने वाला व्यक्ति अगर अपने घर में बैठकर भाईयों से प्यार नहीं करता है तो रामायण पढ़ना बेकार है. अगर भाई-भाई एक छोटी सी चीज पर या प्रोपर्टी को लेकर लड़ते हैं, और दोनों रामायण पढ़ते हैं, तो मुझे लगता है कि दोनों के लिए रामायण पढ़ना बेकार है.”