दिल्ली से आई इन खबरों के बाद कि नोटबंदी के बाद बीएसपी के खाते में 104 करोड़ रुपये जमा हुए हैं, मायावती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सब व्हाइट मनी है, सब का हिसाब है लेकिन बीजेपी भी हिसाब दे कि उसने कितना जमा किया. मायावती ने बीजेपी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनपर हमला कर वे उन्हें फायदा पहुंचा रहे हैं, इससे उन्हें चुनाव में फायदा होगा. अगर उन्हें ज्यादा परेशान करेंगे तो वो बिना प्रचार किए सत्ता में आ जाएंगी.