यूपी का भदोही अपने कालीन के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यहां के कालीनों को GI टैग तक मिल चुका है. भदोही की सीमा प्रयागराज और वाराणसी से लगती है. ये लोकसभा सीट फ़िलहाल बीजेपी के कब्ज़े में हैं. भारतीय जनता पार्टी के रमेश चंद बिंद यहां से मौजूदा सांसद हैं. ख़बरों के मुताबिक उन्हें फिर से टिकट मिल सकता है. लेकिन अभी मुहर लगना बाकी है. विपक्षी गठबंधन में समाजवादी पार्टी की सीमा मिश्रा का नाम आगे बताया जा रहा है.