दिल्ली- एनसीआर पिछेले दो दिन से कोहरे की चादर में लिपटी हुई है. दिल्ली के सिग्नेचप ब्रिज पर मंगलवार सबुह विजिबिलिटी 25 मीटर से भी कम हो गई. पुल का एक छोर से बीच का हिस्सा भी साफ नहीं दिख रहा है. इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
Advertisement