वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि वो प्रस्ताव रख रहे हैं कि तीन पब्लिक सेक्टर बैक का विलय किय जाये. बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैक और देना बैंक. इससे दुनिया भर में भारत का तीसरा सबसे बड़ा competitive bank बन जायेगा. वित्तमंत्री ने कहा कि NPA को कम करना बड़ी चुनौती है. यूपीए के शासन में उसे छुपाया गया. 2015 में सही तस्वीर सामने आई. NPA करीब 8.5 लाख करोड़ थे न कि 2.5 लाख करोड़़.