न्यूज टाइम इंडिया : देना, विजया और बैंक ऑफ बड़ौदा का होगा विलय

  • 13:35
  • प्रकाशित: सितम्बर 17, 2018
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि वो प्रस्ताव रख रहे हैं कि तीन पब्लिक सेक्टर बैक का विलय किय जाये. बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैक और देना बैंक. इससे दुनिया भर में भारत का तीसरा सबसे बड़ा competitive bank बन जायेगा. वित्तमंत्री ने कहा कि NPA को कम करना बड़ी चुनौती है. यूपीए के शासन में उसे छुपाया गया. 2015 में सही तस्वीर सामने आई. NPA करीब 8.5 लाख करोड़ थे न कि 2.5 लाख करोड़़.