हमलोग के इस एपिसोड में हम चर्चा करेंगे कि आखिर लगातार बढ़ती हुआ महंगाई का इलाज क्या है. साथ ही नोटबंदी के बार में भी चर्चा करेंगे कि बैंकों में 99.30 पुराने नोट वापस आ गए तो उसका क्या असर होगा. जीएसटी का आम आदमी पर क्या असर पड़ा इस पर भी इस एपिसोड में चर्चा होगी. तो देखिए हमलोग का यह खास एपिसोड नगमा सहर के साथ.