हमलोग : नोटबंदी-जीएसटी का अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा ?

  • 39:01
  • प्रकाशित: सितम्बर 02, 2018
हमलोग के इस एपिसोड में हम चर्चा करेंगे कि आखिर लगातार बढ़ती हुआ महंगाई का इलाज क्या है. साथ ही नोटबंदी के बार में भी चर्चा करेंगे कि बैंकों में 99.30 पुराने नोट वापस आ गए तो उसका क्या असर होगा. जीएसटी का आम आदमी पर क्या असर पड़ा इस पर भी इस एपिसोड में चर्चा होगी. तो देखिए हमलोग का यह खास एपिसोड नगमा सहर के साथ.

संबंधित वीडियो