एक स्टडी के आधार पर वैज्ञानिकों का मानना है कि Y क्रोमोसोम का आकार घटना जा रहा है। Y क्रोमोसोम धीरे धीरे सिकुड़ रहा है और गायब हो सकता है। Y क्रोमोसोम पुरुष लिंग का निर्धारण करने के लिए ज़रूरी होता है। रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे में भविष्य में ऐसी स्थिति आ सकती है कि लड़के जन्म लेना बंद कर देंगे। इस पर हमने सवाल पूछा था कि अगर खत्म हो गए पुरुष तो कैसी होगी दुनिया? जानिए इस पर लोगों की क्या राय है। Tabish Husain के साथ देखिए DemoCrazy