कृषि विधेयक बिल के पास होने पर आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान(Bhagwant Mann ) ने कहा, 'किसान विरोधी बिल जो बीजेपी सरकार लेकर आई है उसको आज राज्य सभा में पारित करवाते समय पूरे देश ने लोकतंत्र की हत्या का सीधा प्रसारण देखा. राज्य सभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है, लेकिन फिर भी उन्होंने वोटिंग नहीं करवाई. सिर्फ ध्वनिमत से इसे पारित कर दिया. हालांकि विपक्ष ने बहुत हंगामा किया कि वोटिंग करवाई जाए. लेकिन सरकार पूंजीपतियों के हाथ देश की किसानी को बेचने की जिद पर उड़ी रही.'